मनोरंजन (राष्ट्र की परम्परा)। रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज के चार हफ्ते पूरे करने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने जहां पांचवें वीकेंड पर शानदार कमाई की, वहीं वीकडेज में इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके बावजूद फिल्म लगातार नए रिकॉर्ड्स की ओर बढ़ रही है।
‘धुरंधर’ ने 33वें दिन कितनी कमाई की?
फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और शुरुआत से ही दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। किसी ने नहीं सोचा था कि यह फिल्म देखते-देखते 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो जाएगी। दमदार कहानी, शानदार एक्शन और रणवीर सिंह की पावरफुल परफॉर्मेंस ने इसे चार हफ्तों तक थिएटर्स में हाउसफुल बनाए रखा।
हालांकि, पांचवें हफ्ते में एंट्री के साथ फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी होती नजर आ रही है।
•पांचवें सोमवार को फिल्म ने अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया
• पांचवें मंगलवार को कमाई स्थिर रही
सैकनिल्क के मुताबिक,
‘धुरंधर’ ने रिलीज के 33वें दिन (पांचवें मंगलवार) 4.75 करोड़ रुपये की कमाई की है।
ये भी पढ़ें – Delhi News: तुर्कमान गेट पर MCD बुलडोजर कार्रवाई के दौरान बवाल, भीड़ ने पुलिस पर की पत्थरबाजी, दागे गए आंसू गैस के गोले
अब तक की कुल कमाई
इसके साथ ही फिल्म की कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 781.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।
‘धुरंधर’ बनने जा रही है भारत की चौथी सबसे बड़ी फिल्म
भले ही पांचवें हफ्ते में कमाई में गिरावट आई हो, लेकिन ‘धुरंधर’ अब एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड से बस इंचभर दूर है।
दरअसल, फिल्म RRR के भारत में लाइफटाइम नेट कलेक्शन 782.2 करोड़ रुपये को पीछे छोड़ने वाली है।
सिर्फ 1.55 करोड़ रुपये और कमाते ही ‘धुरंधर’
• RRR को पछाड़ देगी
• और भारत की चौथी सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी
उम्मीद की जा रही है कि फिल्म पांचवें मंगलवार को ही यह बड़ा मील का पत्थर पार कर लेगी और अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कराएगी।
ये भी पढ़ें – India-US Relations: ट्रंप बोले—‘मोदी मुझसे खुश नहीं’, रूसी तेल पर टैरिफ से भारत-अमेरिका रिश्तों में तनाव
