Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशब्लाक परिसर का बाउंड्री वाल टूटा, महीनों बीत जाने के बाद भी...

ब्लाक परिसर का बाउंड्री वाल टूटा, महीनों बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ निमार्ण

परिसर का बाउंड्री वाल टूटने से परिसर में अंजान व्यक्तियों का हर रोज हो रहा आना-जाना जिम्मेदार मौन

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। रतनपुर ब्लाक मुख्यालय परिसर का बाउंड्री वाल बीते एक माह पूर्व हुई बारिश के कारण लगभग 15 मीट अपने आप ही भर-भरा कर गिर गया था। बाउंड्री वाल टूटे महीनों बीत जाने के बाद भी जिम्मेदार टूटे बाउंड्री वाल का निमार्ण करवाना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। जिम्मेदारों की यह लापरवाही देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि जिम्मेदार किसी बड़ी घटना के इंतजार में हैं। प्राप्त समाचार के अनुसार उपरोक्त ब्लाक परिसर में मौजूद ग्राम पंचायत सचिव आवास के पास बाहर की दीवार लगभग 15 मीटर टूट कर पुरी तरह धराशाही हो गया है जिसकी सुधि कोई नहीं ले रहा है। कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है। परिसर में रहने वाले सचिव सहित अन्य कर्मचारियों मे टूटे बाउंड्री वाल को लेकर हमेशा चोरी होने का भय बना रहता है। लोगों ने यह भी बताया कि ब्लाक परिसर में मौजूद सभी कार्यालयों में महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज के साथ साथ आफिस व कार्यालय में कम्प्यूटर सिस्टम भी लगा हुआ है। जिसको लेकर सभी कर्मचारियों मे किसी अनहोनी घटना होने का भय हमेशा बना रहता है। इस सन्दर्भ में खंड विकास अधिकारी नौतनवां अमित मिश्रा ने बताया कि बाउंड्री वाल टूटने की जानकारी है जिसका कार्य योजना बनवाया जा रहा है। जल्द ही टूटे बाउंड्री वाल का निमार्ण करवाया जायेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments