
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)भारतीय जनता पार्टी विधानसभा सलेमपुर द्वारा भरौली में बूथ सशक्तिकरण द्वितीय चरण की कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ पण्डित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर मुख्य अतिथि डॉ0 सन्दीप शाही प्रदेश संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। मुख्य अतिथि डॉ0 सन्दीप शाही ने कहा कि जब बूथ सक्रिय होंगे तभी हमलोग लोकसभा 2024 का चुनाव भारी मतों से जीतेंगे।
उन्होंने कहा कि बूथ सत्यापन अधिकारी 1 से 6 अप्रैल तक सभी शक्तिकेन्द्रों पर बूथ की जांच करेंगे।
बूथ के सभी सदस्यों के मोबाईल में सरल एप्प डाउनलोड कराना है।
बूथ पर व्हाट्सएप ग्रुप एवम आईटी के प्रभारी नियुक्त करना है।बूथ समिति में सभी वर्गों का ध्यान देना है।अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल ने किया।कार्यक्रम को जितेंद्र सिंह,बचनदेव गोंड़,बृजेश उपाध्याय,त्रिपुणायक विश्वकर्मा, शिवकुमार राजभर,विनय पाण्डेय,त्रिवेणी गुप्ता,हितेंद्र तिवारी,अशोक तिवारी,शमशुद्दीन अंसारी ने भी सम्बोधित किया।
उक्त कार्यक्रम में अजय दूबे वत्स,उमाकान्त मिश्र,रत्नेश मिश्र,मनोज सिंह,अवधेश एक्समद्देशिया, अजय गौतम,अभय सिंह,अतुल मिश्र,दीपक श्रीवास्तव,अनिल ठाकुर,छोटेलाल गुप्ता, विकास रौनियार,बृजेश कुशवाहा,धनन्जय चतुर्वेदी,भोला बाबा,अमरदत्त यादव,अरविंद तिवारी,इंद्रजीत मौर्या,व्यास गोंड़, ऋषि गुप्ता, अमित सिंह,रामनयन सिंह,ओमप्रकाश विश्वकर्मा,राघवेंद्र पासवान,मन्न्नजय मौर्या, धर्मेन्द्र कुशवाहा, रविराज चौहान,राजन सिंह,रामजनम कुशवाहा,रवि कुशवाहा,धर्मप्रकाश पाण्डेय,धर्मबीर सिंह,अमित उपाध्यायर,राकेश राय आदि उपस्थित रहे।