February 21, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्वामी विवेकानन्द की शिक्षा व विचारों के प्रचार-प्रसार हेतु लगा पुस्तक मेला

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के संत कबीर इकाई स्वयं सेवकों ने विश्वविद्यालय परिसर में विवेकानन्द केंद्र द्वारा संचालित सचल बुक स्टाल के माध्यम से संबंधित पुस्तकों के प्रचार-प्रसार एवं विश्वविद्यालय परिसर में लगे पुस्तक मेला में सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कबीर इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गिरिजेश कुमार यादव, डॉ. राम कीर्ति सिंह व डॉ. अमित कुमार त्रिपाठी व स्वयं सेवक उपस्थित रहे ।