नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। शनिवार सुबह दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के 100 से ज्यादा स्कूलों में बम रखे होने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। हालांकि, सघन तलाशी अभियान के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इन धमकियों को फर्जी पाया।
पुलिस के मुताबिक, ये धमकियाँ सुबह 6:10 बजे एक ही ईमेल आईडी ‘टेरराइज़र्स111’ से भेजी गईं, जिसने पहले भी इसी तरह की गतिविधियां की हैं। ईमेल का विषय था, “आपके भवन में बम रखे गए हैं-कदम उठाएं या आपदा का सामना करें।”
धमकी मिलने के तुरंत बाद, दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते और दिल्ली दमकल सेवा (DFS) की टीमें हरकत में आईं। द्वारका के डीपीएस (DPS), कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल, सर्वोदय विद्यालय और नजफगढ़ के माता विद्या देवी पब्लिक स्कूल समेत कई बड़े स्कूलों को खाली करा लिया गया और उनके परिसरों की तलाशी ली गई।
जांच के बाद, अधिकारियों ने पुष्टि की कि कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है और ये धमकियां केवल दहशत फैलाने के लिए थीं। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस साजिश के पीछे किसका हाथ है। यह घटना दिखाती है कि कैसे कुछ तत्व समाज में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं।