July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बोलेरो ने दुकानदान व ई-रिक्शा चालक को रौंदा,मौके पर हुई मौत

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।

रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के प्रदीप मद्धेशिया ( 35 ) पुत्र रामचन्द्र मद्धेशिया किराने की दुकान चलाते थे, मंगलवार को उनके दुकान पर गोरखपुर जिले के झंगहा थाना क्षेत्र के निबही निवासी मुकेश यादव पुत्र रमापति यादव,जो बैतालपुर में किराये कि मकान में रहता था और ई-रिक्शा चलाने का काम करता था, ई-रिक्शा से बैतालपुर से ठंडा लेकर आया था और दुकान पर ठण्डा उतार रहा था। वहीं दुकानदार बाईक से कहीं से आकर अपने दुकान के सामने खड़ा था, कि इसी दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो जो देवरिया से हाटा की तरफ जा रही थी। क्षेत्र के बलियवा गाव मे देवरिया-हाटा मार्ग पर ठंडा उतार रहे ई-रिक्शा चालक मुकेश को रौंदते हुए दुकानदार प्रदीप को भी रौंद दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गये और बोलरो एक विद्युत खंभे से जा टकराई और खंभा भी टुट गया। हादसे में दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने दोनों को ईलाज हेतु मेडिकल कॉलेज देवरिया भेजवाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ने बोलेरो व चालक को हिरासत में ले लिया है।

उधर मौत की सूचना मिलते ही दोनों के परिवार में कोहराम मच गया। मुकेश की पत्नी किरन व प्रदीप के परिवार वालों को रो-रो कर बुरा हॉल है। इस संबंध में रामपुर कारखाना थाना प्रभारी ने बताया कि बोलेरो की ठोकर से दो लोगों की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है, बोलेरो व चालक दोनों हिरासत में है।