महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। बृजमनगंज थानाक्षेत्र के फरेंदा बृजमनगंज मार्ग पर समय माता मंदिर के पास बीती मध्य रात मे बोलेरो यूपी-56 वी 4968 चौड़ाहिया कैंपियरगंज बारात से वापस ग्राम बेलही थाना कोल्हुई बाजार जा रही थी कि रास्ते में समय माता मंदिर के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई,जिसमें 11 लोग सवार थे। घायलों को इलाज हेतु एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी बनकटी पहुंचाया गया जिसमें से 8 लोगों को महराजगंज रेफर कर दिया गया है । घायलों मे राजकुमार पुत्र सदरी यादव ,अखिलेश पुत्र धर्मेंद्र पासवान , दीनानाथ पुत्र राकेश विश्वकर्मा ,अवधेश पुत्र श्रीराम , अनूप पुत्र सुग्रीव साहनी , कन्हई पुत्र राजबहादुर यादव,राधेश्याम पुत्र गौरी,मनमोहन पुत्र गणपत,संतराम पुत्र लालमन आदि है। गनीमत रहा कि कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं है । घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
More Stories
जिलाधिकारी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर लिया जायजा
जनपद मे होगा व्यापार मंडल का विस्तार – मंटू जायसवाल
स्कूली बच्चों ने चीनी मिल का दौरा किया, जाना चीनी बनाने का पूरा प्रक्रिया