December 25, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बोलेरो गाड़ी ने मारी ठोकर,चौकी इंचार्ज रमाशंकर यादव की मौत

मईल / देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।देवरिया जिले मईल थाना क्षेत्र में अन्तर्गत ग्राम नरसिंहडाढ व पनिका के बीच राम जानकी मार्ग पर बीते मंगलवार को अचानक बोलेरो गाड़ी का टायर फट जाने से सामने से आ रही मोटरसाइकिल पर सवार उपनिरीक्षक रमाशंकर यादव चौकी इंचार्ज गौरा थाना बरहज, जनपद देवरिया व कांस्टेबल अजय सिंह थाना बरहज की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार उप निरीक्षक व आरक्षी के सर में गंभीर चोटें आई हैं।

वहां पर मौजूद लोगों द्वारा इसकी सूचना तत्काल मईल पुलिस को दी गई। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर तत्काल घायल उपनिरीक्षक व आरक्षी को ईलाज हेतु जिला अस्पताल देवरिया पहुंचाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उपनिरीक्षक रमाशंकर यादव की मौत हो गई ,रमाशंकर यादव मूलतः गाजीपुर जनपद के रहने वाले थे। बोलेरो चालक बोलेरो गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।