बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जरवल थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय राज मार्ग स्थित संजय सेतु के नीचे अज्ञात युवक का शव क्षत विक्षत रूप में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संजय सेतु घाघरा घाट पुल के नीचे कोठी नंबर 11 के पास लगभग 45 वर्ष के एक मृतक व्यक्ति का शव मछुआरों ने देखा। जिसकी सूचना चौकी पर दी। घाघराघाट चौकी इंचार्ज आदित्य कुमार, पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मछुआरों के सहयोग से पहचान की कोशिश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। चौकी प्रभारी ने बताया क्षत-विक्षत शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी मौत चार से पांच दिन पहले हुई है। शव की वीडियो ग्राफी व फोटोग्राफी कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज