Tuesday, October 14, 2025
HomeNewsbeatगंडक नदी में मिला लापता किशोर का शव, परिवार में मचा कोहराम

गंडक नदी में मिला लापता किशोर का शव, परिवार में मचा कोहराम

सलेमपुर/देवरिया।(राष्ट्र की परम्परा)
कस्बा सलेमपुर स्थित गंडक नदी में शुक्रवार को ग्रामीणों को एक 12 से 13 वर्षीय किशोर का शव किनारे पर दिखाई दिया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना सलेमपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गौरतलब है कि विगत दिनों भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम बरसात निवासी आदित्य चौरसिया (पुत्र धर्मेंद्र चौरसिया) गंडक नदी में नहाने के दौरान डूब गए थे। काफी खोजबीन के बावजूद उनका कोई पता नहीं चल सका था। शुक्रवार को जब शव सलेमपुर क्षेत्र में मिला तो पुलिस ने भटनी थाना पुलिस और परिजनों को इसकी सूचना दी।

मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान आदित्य के रूप में की। बेटे का शव देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments