Wednesday, December 10, 2025
Homeनई दिल्ली20 वर्षीय युवक का शव मिला, दो संदिग्ध हिरासत में

20 वर्षीय युवक का शव मिला, दो संदिग्ध हिरासत में

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। राजधानी दिल्ली में अपराध का ग्राफ एक बार फिर चिंता बढ़ा रहा है। सुल्तानपुरी इलाके में एक 20 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सोमवार शाम पुलिस को पीसीआर कॉल के माध्यम से सूचना मिली कि नमोकार अस्पताल के पास एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है।

तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वहां युवक को मृत अवस्था में पाया गया। मृतक की पहचान सुमित (20) निवासी ए-ब्लॉक, सुल्तानपुरी के रूप में हुई है। पुलिस ने शरीर को एसजीएम अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवाया है और मेडिकल लीगल प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

घटनास्थल पर क्राइम टीम ने विस्तृत निरीक्षण किया और मामले में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें – परिवहन निगम के ड्राइवर–कंडक्टरों के मानदेय में बढ़ोतरी, अब प्रति किलोमीटर मिलेगा अधिक भुगतान; एक जनवरी 2026 से लागू

नौकरी की तलाश में था मृतक युवक

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सुमित 10वीं पास था और हाल ही में नौकरी की तलाश कर रहा था। उसके माता-पिता एक निजी फर्म में हाउसकीपिंग स्टाफ के रूप में काम करते हैं।

दो संदिग्ध हिरासत में

पुलिस ने मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों का कहना है कि आगे की जांच के बाद ही मौत के कारण और घटनाक्रम की पुष्टि हो सकेगी। मामला संवेदनशील होने के चलते पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें – मनरेगा कार्य पर सवाल मृतक भी आ रहे हैं मनरेगा में कार्य करने

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments