
महराजगंज।(राष्ट्र की परम्परा) जब कोई चुनाव आता तो सभी प्रत्याशी ईमानदारी की बात़े करते है। सभी प्रत्याशी कहते है कि मैं ईमानदारी से कार्य करूंगा।
लेकिन चुनाव जीतने के बाद ईमानदारी भूल कर भ्रष्टाचार की दलदल में समा जाते है और फिर सरकारी योजनाओं में सेंधमारी कर अपनी आय दोगुना करने के जुगत में जुट जाते है।
ऐसा ही इस बार निकाय चुनाव में देखने को मिल रहा है। निकाय चुनाव के प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार जोर शोर से चल रही है। लेकिन पहले की अपेक्षा इस बार के चुनाव में चुनावी रंग फिका नजर आ रहा है।
क्योंकि मतदाताओं में कोई उत्साह नजर नहीं आ रहा है। चूंकि गरीबों को पेंशन, आवास, पक्की सडक़ों के साथ अन्य जरूरी सुविधाएं नहीं मिल पाई। जनता सुविधाओं से महरूम नजर आ रही है।
निकाय चुनाव में उतरे प्रत्याशी अपना दमखम दिखाने में जुटे है। लाखों लाख रूपया प्रचार प्रसार में पानी की तरह बहाया जा रहा है। इतना भारी भरकम धन खर्च करने के बाद जितने वाला प्रत्याशी खर्च धन का रिकवरी कहां से करेंगे? लाजिमी है कि विकास कार्यो के साथ ही विभिन्न योजनाओं में सेंधमारी कर भरपाई करेंगे। ऐसा ही होता आ रहा है।
निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज है। प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को लुभावने बातों से अपनी ओर आकर्षित किया जा रहा है। प्रत्याशियों द्वारा कहा जा रहा है कि मुझे सेवा करने का मौका दें, पेंशन, आवास, पक्की नाली, पक्की सडक़ें बनवायेंगे। यही बात पिछले निकाय चुनाव में भी प्रत्याशियों द्वारा कहा गया था लेकिन मतदाताओं ने अपने नगर का मुखिया तो चुन लिया लेकिन मतदाताओं के कसौटी पर निवर्तमान चेयरमैन नहीं उतर सकें।
प्रत्याशियों द्वारा कहा जा रहा है कि १५ वर्षो से चेयरमैन की कुर्सी पर काबिज रहे लेकिन नगर पंचायत या नगर पालिका भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा रहा। निकाय चुनाव लडऩे वाले यह भी कह रहे है कि यदि जनता हमको जिताती है तो अब तक जो भी भ्रष्टाचार हुआ है, उसकी जांच होगा और जनता को जो मूलभूत सुविधाएं अब तक नहीं मिल रही थी, उसे जनता को दिलायेंगे।
कुर्सी पर रहते सभी की बल्ले बल्ले रहती है लेकिन कुर्सी जाते ही उनकी रौनक खत्म हो जाती है। यह निकाय चुनाव ही नहीं अपितु सभी चुनावों में कुर्सी हथियाने वालों की होती है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस