
150 से अधिक घरों में पहुंची मदद
मुम्बई (राष्ट्र की परम्परा )
विरार पूर्व के राय पांडा शिव साईं चाल बाघोबा नगर में हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण कई घरों में पानी भर गया। नगर पालिका के अधिकारियों ने तत्काल कदम उठाते हुए प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य शुरू किया।
प्रभात समिति के सी. गिल्सन के एक फोन कॉल पर रेस्क्यू टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। कुल 100 से 150 घरों के परिवारों तक तुरंत खाने-पीने की सामग्री और जरूरी राहत सामग्री वितरित की गई।
बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि स्थानीय प्रशासन और बीएमसी अधिकारी गिल्सन की तत्परता के कारण उन्हें समय पर मदद मिली। प्रभावित परिवारों ने बताया कि उन्हें और भी सहायता की जरूरत थी, जिसे अधिकारियों ने सुनिश्चित किया।
स्थानीय निवासी राय पांडा शिव साईं चाल बाघोबा नगर विरार ने अधिकारियों और रेस्क्यू टीम के प्रयासों की सराहना की और उनका धन्यवाद किया।
पालघर से वरिष्ठ पत्रकार सुरेश जायसवाल की रिपोर्ट के अनुसार, बीएमसी की इस सक्रियता और स्थानीय प्रशासन की तत्परता ने इस आपदा में कई लोगों की जान और संपत्ति को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाई।