दिग्गजो के सपने यह कर सकते है चकनाचूर
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी)का तीन साल से चुनाव नही हुए है । अब बीएमसी का 2025 मे चुनाव होने है । बीएमसी के 227 सीटो के चुनाव 2022 के शुरुवात मे ही होने वाले थे लेकीन किसीं वजह से टाल दिए गए थे इसी बीच कुर्ला एल विभाग मनपा वार्ड 168 मे चुनावी सरगर्मिया तेज हो गयी है हालांकी अभी चुनाव की तारीख घोषित नही हुई है लेकीन जलद ही चुनाव की तारीख की भी घोषणा कर दी जायेगी ऐसे मे वार्ड क्र,168 मे संभावित प्रत्याशियो मे चुनाव लडने की जबरदस्त लहर उठी हुई है इस बार इस वार्ड से युवा नेता मिलनसार मृदुभाषी प्रखरवक्ता पेशे से पत्रकार अकील खटीक ने भी अपनी दावेदारी पेश करने की बात कही है कुर्ला में पिछले 23 सालों से जनता के बीच उनकी परेशानी के लिए लड़ने वाले एक मात्र समाजसेवी अकील खटीक का नाम है जो की कुर्ला की ट्रैफिक हो या हॉस्पिटल के रास्ते के गड्ढे हो या गर किसीं की कोई भी समस्या हो इन सब पर अपनी आवाज उठा कर हमेशा लोगो के बीच उनकी हर समस्याओं के खिलाफ लड़ते नज़र आते है और यह शख्स दिन हो या रात जनता के बीच खडा रहता है। और सुत्रो के सर्वे के अनुसार इस युवा नेता को कुर्ला की जनता बहुत प्यार करती है और बहुत सी जगह तो यह भी सुनने में आया है की स्थानिक नेताओं से ज्यादा काम अकील खटीक ने किया है और इनके साथ सभी कुर्ला के स्थानिक कंधा से कंधा मिलाकर खड़े है कुर्ला में इनको पब्लिक का पूरा समर्थन देखने को मिल रहा है अब देखना है की यह जुझारू समाजसेवी किसीं पार्टी से टिकट लेकर चुनावी समर मे उतरते है या निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे अपनी किस्मत आजमाएंगे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।मनरेगा कानून को कमजोर किए जाने के विरोध में सोमवार को माकपा…
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय (जेएनसीयू) के दसवें स्थापना दिवस के अवसर पर…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ‘तरंग’ की ओर से…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।जनपद महराजगंज में मनरेगा के अंतर्गत ग्राम रोजगार सेवक पद पर 12…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर के तत्वावधान में विषम सेमेस्टर…
रांची (राष्ट्र की परम्परा)। विश्व ध्यान दिवस के शुभ अवसर पर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय,…