टॉप थ्री मे स्कूल के ही छात्रों का कब्जा
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित हुआ। जिसमें स्कूल के आकांक्षा राय ने 96% के साथ जिले में प्रथम स्थान बनाते हुए नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय ब्लूमिंग बड्स स्कूल के वर्चस्व को शिखर पर बरकरार रखा। साथ ही साथ छात्र अंश यादव ने 95.8% खुशी यादव 93% तान्या चौरसिया 91% दीक्षा 91% अनिकेत मिश्रा 89.6% रिचा गुप्ता 89.6% शिवांगी प्रजापति 89.4% आकाश वर्मा 88.8% संजना श्रीवास्तव 88.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं जनपद को गौरवान्वित किया। इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार व छात्रों के परिवार अत्यन्त प्रसन्नचित दिखे। इस अवसर पर स्कूल की प्रबंध निदेशिका पुष्प चतुर्वेदी ने फूलमाला पहनाकर शुभकामनाएं दी और मिठाई खिलाते हुआ कहा कि बच्चों द्वारा उनके मेहनत और लगन के चलते जिले में विद्यालय व माता- पिता का नाम ऊँचा हुआ है। उन्होनें शिक्षकों व अभिभावकों को प्रकट किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेश त्रिपाठी ने बच्चों की कड़ी मेहनत के लिए उन्हे प्रोत्साहित किया और अध्यापकों को इस अच्छे परिणाम के लिए बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना प्रकट किया।
इस मौके पर स्कूल संरक्षक विनय कुमार चतुर्वेदी, कोर्डिनेटर विजय कुमार राय, ईडी गिरीश चंद्र मिश्र, उप प्रधानाचार्य अनूप कुमार ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
More Stories
सिकंदरपुर में भू माफिया सक्रिय – विधायक
होटल मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
भक्ति पथ में जाति वर्ग बाधक नहीं