ब्लूमिंग बड्स स्कूल के टॉपर्स सम्मानित - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ब्लूमिंग बड्स स्कूल के टॉपर्स सम्मानित

स्कूल बच्चों ने किया है मंडल और जिला टॉप

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। ब्लूमिंग बड्स स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय की प्रबंध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी एवं संरक्षिका प्रतिष्ठा चतुर्वेदी ने 90% से 98.6% अंक अर्जित करने वाले सैकड़ों छात्रों को सम्मानित किया।
विद्यालय की संरक्षिका प्रतिष्ठा चतुर्वेदी ने मंडल एवं जिला में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले टॉपर्स को लैपटॉप देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने आशीर्वचनों में कहा कि छात्रों को अपने विषय की अच्छी जानकारी होनी चाहिए, लक्ष्य तय करना चाहिए और उसके अनुरूप मेहनत करनी चाहिए।
ज्ञात हो कि ब्लूमिंग बड्स स्कूल का परीक्षाफल विगत कई वर्षों से शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं जिले एवं मंडल में प्रथम स्थान अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेश त्रिपाठी, डीसी पाण्डेय, अनूप विश्वकर्मा, विवेकानंद शुक्ला, काजल चतुर्वेदी, प्रयाग नारायण शुक्ला, ओम प्रकाश मिश्रा, डॉक्टर मीना सिंह सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।