July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ब्लॉमिग बड्स स्कूल के बच्चों ने लगातार तीसरे वर्ष किया जिला टॉप

निशात ने 12वीं परीक्षा में 98.2 और हर्षित ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया जिला टॉप

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में जिला मुख्यालय स्थित ब्लूमिंग बड्स अकादमी, खलीलाबाद के छात्रों ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न सिर्फ अपने स्कूल बल्कि पूरे जनपद को गौरवान्वित करते हुए टॉप टेन में जगह बनाई है।
मिली जानकारी के अनुसार 10वीं में 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हर्षित मिश्रा ने जिला टॉप किया है। तो
रितेश सिंह ने 95.6, स्नेहा यादव ने 95, शिवांगी सिंह ने 93.6 और शाश्वत रॉय ने 92.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किया मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है।
वहीं 12वीं में निशात कौसर ने 98.2 प्रतिशत अंक लेकर जिला टॉप किया तो आशीर्वाद श्रीवास्तव ने 96.4, सुप्रिया 96, शालिनी वर्मा 96 और अंशुमान यादव ने 93 प्रतिशत प्राप्त कर वरीयता सूची में शामिल हैं।
ज्ञात हो कि स्कूल के शिक्षको व प्रबंधतंत्र के बच्चों के प्रति निरंतर समर्पण, परिश्रम, सही मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण में स्कूल के विद्यार्थी लगातार तीसरे वर्ष जिले को टॉप किए हैं।
विद्यार्थियों की सफलता से आह्लादित प्रबंध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी ने बच्चों को फूल माला पहना कर मुंह मीठा कराया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।