
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
खजनी क्षेत्र स्थित भरोहिया गांव में मकान और रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि हिंसक रूप ले लिया। आधा दर्जन लोगों ने दबंगई करते हुए दो लोगों के साथ असलहों से फायरिंग की, जिसमें एक नाबालिग बालिका, गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें झगड़े और फायरिंग की पूरी वारदात कैद हो गई है। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, एसपी साउथ और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल बालिका को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया।
घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!