Thursday, December 4, 2025
Homeक्राइमक्राइमनिर्माणाधीन पुल के नीचे मिला युवक का रक्तरंजित शव

निर्माणाधीन पुल के नीचे मिला युवक का रक्तरंजित शव

महाराजगंज/ रायबरेली (राष्ट्र की परम्परा)। एक युवक का शव निर्माणाधीन पुल के नीचे बरामद हुआ है। शव के पास से उसकी बाइक भी बरामद हुई है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। जबकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
      घटना महराजगंज के गोलहा गांव के पास नहर पर बन रहे पुल की है। क्षेत्र के गांव रुकुनपुर मजरे बैखरा निवासी मनोज कुमार (30 वर्ष) पुत्र राकेश कुमार सोमवार को अपने मौसी के गांव पूरेबल्ला गया हुआ था। जहां से शाम को वह क्षेत्र के गांव भोएमऊ निमंत्रण में गया था। रात में हुए भोएमऊ से वापस वह अपने मौसी के यहां पहुंचा और वहां से अपनी ससुराल शोभापुर जाने के लिए निकला था। बताया जाता है कि उसकी पत्नी अपने मायके में थी। पत्नी को लाने के लिए वह ससुराल जा रहा था। लेकिन वह अपनी ससुराल नहीं पहुंचा। 
मंगलवार की सुबह उसका शव निर्माणाधीन पुल के नीचे रक्तरंजित अवस्था में मिला है। मृतक के पिता राकेश कुमार ने अपने बेटे की हत्या करके शव फेंके जाने का आरोप लगाया है। जबकि पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हादसा का नजर आ रहा है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments