
छह पर हत्या का मुकदमा दर्ज, तीन गिरफ्तार
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटहरा टोला रामपुर दलित बस्ती में मंगलवार सुबह करीब 9 बजे जमीनी विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के परिवारों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां एक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कटहरा टोला निवासी बुधई (48 वर्ष) एवं उसका सगा भाई वकील (42 वर्ष) के बीच संपत्ति बंटवारे और पारिवारिक विवाद को लेकर लंबे समय से रंजिश चल रही थी। मंगलवार को इसी विवाद को लेकर कहासुनी बढ़ते-बढ़ते खूनी संघर्ष में बदल गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
संघर्ष में बुधई, उसके पुत्र अमरजीत व रामअशीष तथा दूसरे पक्ष से वकील व उसका भांजा अमित गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर बागापार चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजवाया। हालत गंभीर होने पर बुधई को मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर किया गया, लेकिन जिला अस्पताल में ही उसकी मृत्यु हो गई। अन्य घायलों का इलाज पुलिस निगरानी में चल रहा है।
पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 364/25 धारा 191(2), 103(2), 115(2), 352, 351(3), 3/5 बीएनएस के तहत हत्या सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
कोतवाली प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है तथा उच्चाधिकारियों को सूचित कर शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना के बाद गांव में दहशत और सन्नाटा व्याप्त है।