रक्तदान से गंभीर बीमारियों और चोटों से पीड़ितों की जान बचाई जा सकती है: डॉ सोनी सिंह - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रक्तदान से गंभीर बीमारियों और चोटों से पीड़ितों की जान बचाई जा सकती है: डॉ सोनी सिंह

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। इंडियन डेंटल एसोसिएशन जनपद इकाई द्वारा शांति डेंटल हॉस्पिटल, मेहदावल में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तवीरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।
एसोसिएशन की सचिव डॉ. सोनी सिंह राष्ट्रीय महामंत्री (महिला प्रभाग) भारत तिब्बत समन्वय संघ ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल रक्त की कमी को पूरा करने में मदद मिलती है। बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना भी बढ़ती है। उन्होंने रक्तकोष के अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डॉ. लक्ष्मीनाथ मिश्रा, डॉ. हिमांशु शुक्ला, अभिषेक जय सिंह, अतुल सिंह, किशन वर्मा, शिव प्रताप सिंह, शीला, राजन सिंह, वीरेंद्र कुमार, अरुण सिंह, अनंत पांडे और व्यास जी समेत अन्य जन उपस्थित रहे।