
देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में देवरिया पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के तहत 54 स्थानों पर चेकिंग करते हुए 1232 व्यक्तियों और 721 वाहनों की जांच की गई। नियमों का पालन न करने वाले 144 वाहनों का 1,47,300 रुपये का ई-चालान किया गया।
अभियान का उद्देश्य संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की जांच, चोरी की गाड़ियों की बरामदगी, अवैध गतिविधियों पर रोकथाम और अंतर्राज्यीय अपराधियों की निगरानी रहा।