Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशओमप्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में ब्लॉक कर्मियों ने निकाली तिरंगा रैली

ओमप्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में ब्लॉक कर्मियों ने निकाली तिरंगा रैली

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। घुघली विकास खंड परिसर से ब्लॉक प्रमुख संघ के जिला कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में ब्लाक कर्मियों एवं अधिकारियों द्वारा तिरंगा रैली निकल गई। क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। हाथों में लहराते तिरंगे और भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों से पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया। रैली घुघली नगर का भ्रमण करते हुए सुभाष चौक घुघली पहुंची, जहां रैली में शामिल लोगों द्वारा उन्हें नमन किया गया। अमर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों एवं बलिदानियों के समर्थन में नारे लगाए। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज की यह तिरंगा रैली हमें याद दिलाता है कि स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजाद हवा में सांस लेने का अवसर दिया। हमारा कर्तव्य कि हम इस स्वतंत्रता की रक्षा पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ करें। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की एकता और अखंडता बनाए रखने में हम सभी को अपने नैतिक जिम्मेदारी निभाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। खण्ड विकास अधिकारी राजकुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत का तिरंगा केवल कपड़े का टुकड़ा नहीं यह हर भारतीय के दिल की धड़कन है। यह हमें सिखाता है कि साहस, शांति और समृद्धि ये तीनों मिलकर ही भारत माता की आत्मा बनाते हैं।
इस अवसर पर एपीओ मनरेगा अजित कुमार पांडेय, लेखाकार तेज प्रताप मिश्रा, एडीओ सुधीर श्रीवास्तव, कमलेश कुमार शाही, वशिष्ठ कुशवाहा, केदार नाथ द्विवेदी, राकेश पटेल, तकनीकी सहायक मृत्युंजय पांडेय, सेक्रेटरी खालिद सिद्दीकी, अवनीश वर्मा, राजू मद्धेशिया, निलेश यादव, रामप्रताप यादव, विश्वकर्मा, विपिन कुमार, सचिंद्र श्रीवास्तव, ऋषिकेश यादव एवं बैजनाथ गुप्ता सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments