
नवाबगंज खिलाड़ियों का रहा दबदबा
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में नवाबगंज के खिलाड़ियों का रहा दबदबा प्रतियोगिता का शुभांरभ भाजपा जिला कार्य समिति के सदस्य पिंटू गुप्ता ने फीता काट कर किया ,उसके बाद हरी झंडी दिखाकर खेल की शुरुआत की गई।
इस ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागी दो कैटेगरी वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया सीनियर वर्ग व जूनियर वर्ग इस ब्लॉक स्तरीय खेल के आयोजन में दौड़ (100, 200 और 400 मीटर) लम्बी कूद, ऊंची कूद, वॉलीबॉल और कबड्डी में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जहां बालिका
सीनियर वर्ग में सौ मीटर दौड़ में आराध्या सिंह रहीम नगर धोबाही प्रथम स्थान पर रही दूसरे स्थान पर अनुशका गुप्ता, राम नगर गुलहरिया बालिका जूनियर वर्ग दो सौ मीटर दौड़ में अनुष्का राम नगर गुलहरिया प्रथम स्थान, मुस्कान मनका पुर दूसरे स्थान, नीलम, तिवारी गांव तीसरे स्थान लम्बी कूद जूनियर वर्ग बालिका वर्ग सदफ सिद्दीकी ने किया।
वहीं नवाबगंज प्रथम स्थान पर जिकरा अंटहवा दूसरे स्थान पर छवि सिंह धोबाही तीसरे स्थान बालक सीनियर वर्ग में सौ मीटर दौड़ में मोहम्मद कैस चौगड़वा प्रथम स्थान पर दूसरे स्थान पर लौकुश सोनकर जलालपुर तीसरे स्थान पर नरेन्द्र कुमार यादव चौगड़वा लम्बी कूद जूनियर वर्ग में सुहेल, नवाबगंज प्रथम स्थान पर दूसरे स्थान पर मोहम्मद अहमद, बक्शी गांव तीसरे स्थान पर तुफैल अहमद बालक सीनियर वर्ग में लम्बी कूद में कफील अहमद नवाबगंज प्रथम स्थान पर कौनेन नवाबगंज दूसरे स्थान पर समीर तीसरे स्थान ढो़ड़े गांव, कबड्डी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता के मैच में नवाबगंज ने जीतकर खेल प्रतियोगिता में अपना दबदबा बनाए रख्खा।
वहीं युवा कल्याण अधिकारी अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि ब्लॉक स्तर से चयनित प्रतिभागी जिला स्तर पर प्रतिभाग करेंगे उसके उपरान्त मंडल स्तर (गोंडा) पर उसके बाद राज्य स्तर पर उसके बाद नेशनल स्तर पर चुने जाएंगे और खेल के दृष्टिकोण से यह बहुत ही सुनहरा अवसर और मंच है जिससे आपके सपनों को बड़ी उड़ान मिल सकती है, इस दौरान खंड विकास अधिकारी नवाबगंज राहुल पांडेय, प्रांतीय रक्षक दल के हरीप्रकाश पांडेय, अमित पांडेय, नितिन पांडेय, अभिजीत सिंह, विनोद कुमार पाठक आदि के सहयोग से खेल प्रतियोगिता हुई।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
हिंदू समाज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी ने दिया इस्तीफा
एनसीसी ग्रुप कमाण्डर ने दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया निरीक्षण