
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
दुदही के खंड शिक्षा अधिकारी देवमुनि वर्मा ने सोमवार को निरीक्षण के दौरान मठिया भोकरिया मुसहर बस्ती स्थित प्राथमिक विद्यालय में छात्रों की संख्या कम देखकर नाराजगी जताई। शिक्षकों द्वारा यह बताए जाने पर कि अभिभावक शिक्षा के प्रति उदासीन हैं। उन्होने बस्ती का भ्रमण कर उपस्थिति एवं नामांकन हेतु अभिभावकों को जागरूक किया।
बीईओ ने धर्मपुर न्याय पंचाचत के प्राथमिक विद्यालय नौका टोला, प्राथमिक विद्यालय मठिया भोकरिया, प्राथमिक विद्यालय मठिया भोकरिया पूर्वी ,उच्च प्राथमिक विद्यालय मठिया भोकरिया का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने निपुण मिशन, मिशन कायाकल्प, रंगाई पुताई, शैक्षणिक वातावरण, शिक्षक डायरी, संदर्शिका एवं टीएलएम के प्रयोग, शिक्षण योजना के क्रियान्वयन, एमडीएम योजना आदि जांची। कमी पाए जाने पर संबंधित शिक्षकों को फटकार लगाई व शीघ्र समस्त कमियों को दूर करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने विद्यालय को दिसंबर 2023 तक निपुण बनाने एवं संदर्शिका, शिक्षक डायरी व टीएलएम का प्रयोग करते हुए शिक्षण योजना के अनुसार शिक्षण कार्य करने को कहा।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार