December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रतियोगिता में विजयी छात्र/छात्राओं को खण्ड शिक्षा अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी ने सम्मानित किया

  बहराइच(राष्ट्र की परम्परा)ब्लॉक संसाधन केंद्र तजवापुर में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत विकास खण्ड स्तरीय गणित,विज्ञान क्यूज प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही धूम धाम से किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार वर्मा ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में खण्ड विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह रहे। कार्यक्रम में कुल 228 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।जिसमे से कुल सात बच्चों का चयन जनपद स्तर के लिए किया गया।कार्यक्रम का आयोजन गणित विषय के सन्दर्भदाता डॉ नंद कुमार शुक्ला,व विज्ञान विषय के सन्दर्भदाता सुनील कुमार सिंह परिहार की देखरेख में सम्पन्न किया गया।बीडीओ और बीईओ ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में आनंद कुमार पाठक,विजय कुमार उपाध्याय, आशीष कुमार शुक्ला, मोहम्मद सिराजुद्दीन,अनूप कुमार मिश्र,हलीम अहमद,सगीर अंसारी,चन्द्र शेखर नागवंशी सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहें।