December 4, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बाल मेले से बच्चों के बौद्धिक क्षमता का होता हैं विकास खण्ड विकास अधिकारी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) ।जनपद बहराइच के विकास खण्ड पयागपुर क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में बाल मेले का आयोजन किया गया।शुक्रवार को अरकापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय बेलवा पदुम के परिसर मे स्थित कोलोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चो द्वारा बाल मेला का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी दीपेन्द्र पाण्डेय ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व फीता काटकर बाल मेले का शुभारम्भ किया,इस अवसर पर बच्चो द्वारा गुब्बारे फोड़ना, गेंद से बोतल पर निशाना लगाना,मुँह मे चम्मच लगाकर नीबू दौड़ लगाना, धागे पर टाफी उचक कर खाना आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये। बाल मेले में बाल कहानियो से सम्बंधित ज्ञानवर्धक पुस्तक के स्टाल लगाये गये जिसने बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी दीपेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि बाल मेले मे जिस तरीके से बच्चे बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैँ, इससे उनके रचनात्मक व बौद्धिक क्षमताओ का विकास होगा, बच्चो के सर्वागीण विकास में ऐसे आयोजनों की महती भूमिका है।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानशिक्षिका प्रीति मिश्रा,एआर पी राजेश मिश्रा,पवन कुमार शुक्ल,शिक्षक अंकित पाण्डेय,बालबच्ची, बृजेश शुक्ल, असीम कुमार, अयोध्या प्रसाद,हेमंत कुमार,भोला नाथ,संगीता मिश्रा, सहित तमाम अभिभावक व बच्चे मौजूद रहें।