July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बी-पैक्स सदस्यता महा अभि़यान में ब्लाक प्रमुख ने लिया सदस्यता

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देशो के क्रम में प्रदेश की अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलियन तक पहुंचाने के लिये किसानो से जुड़े सहकारिता विभाग में समितियोंं का कायाकल्प करने के उद्देश से प्रदेश में एक सितम्बर से बी-पैक्स सदस्यता महा अभि़यान शुरू किया गया है।
जिसमें समिति के कार्यक्षेत्र में स्थाई रूप से रहने वाला व्यक्ति न्यूनतम 221 रूपये देकर या आन लाइन अथवा टोल फ्री नम्बर से सदस्य बन सकते हैं, जिसके क्रम में रविवार को ब्लाक प्रमुख नबाबगंज जय प्रकाश सिंह को निजी निवास ग्राम जैतापुर में बी-पैक्स रूपईडिहा का जिला सहकारी बैंक के संचालक मनोज कुमार पाठक द्वारा सदस्यता ग्रहण कराया गया।
उक्त कार्यक्रम अवसर पर समाजसेवी शेर सिंह कसौधन को भी संचालक ने 10 शेयर के साथ सदस्यता ग्रहण करायी, वहीं बाबागंज समित पर ग्राम पंचायत रामपुर मन्ना पाठक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश पाठक, बरगदहा चिलबिला अंसार अहमद, समाजसेवी मोहम्मद अफजल, एखलाक अहमद, राम नरेश पाठक, आज्ञा राम यादव, मोहम्मद कासिम, उत्तम कुमार सहित लगभग दो दर्जन की संख्या में लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया।
उक्त अवसर पर सर्वेश कुमार ए.डी.ओ. कोआपरेटिव नबाबगंज, नानपारा कोआपरेटिव बैंक शाखा के प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार मिश्र, नानपारा सदस्यता प्रभारी शिवेन्द्र सिंह, समिति रूपईडीहा के कर्मचारी घनश्याम वर्मा व सचिव महेश सिंह उर्फ राकू सिंह तथा ग्राम प्रधान निधिनगर संकल्पा चौधरी चरण सिंह उर्फ गब्बर उपस्थित रहे।