
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांति एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को उपजिलाधिकारी सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बी.एल.ओ. (बूथ लेवल अधिकारियों) का प्रशिक्षण बैठक कार्यक्रम तहसील सभागार में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर तहसीलदार अलका सिंह, खंड विकास अधिकारी तथा एडीओ पंचायत सहित समस्त बूथ लेवल अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया की बारीकियों को विस्तार से बताया और मतदाता सूची, मतदान केंद्र प्रबंधन, चुनावी आचार संहिता एवं निष्पक्ष मतदान से जुड़े दिशा-निर्देश दिए।
एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने बी.एल.ओ. को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव लोकतंत्र की जड़ है, इसे निष्पक्ष एवं शांति से सम्पन्न कराना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सभी बी.एल.ओ. अपने-अपने बूथ क्षेत्र में मतदाता सूची का शुद्धिकरण, त्रुटि सुधार और नए मतदाताओं के नामांकन की प्रक्रिया समय से पूर्ण करें।
तहसीलदार अलका सिंह ने बूथ स्तर पर सतर्क रहने और चुनाव प्रक्रिया से संबंधित दस्तावेजों को सही समय पर जमा करने पर जोर दिया। वहीं, खंड विकास अधिकारी ने चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने की चेतावनी दी।
कार्यक्रम में बी.एल.ओ. से संवाद के माध्यम से उनकी समस्याओं को भी सुना गया और मौके पर समाधान के निर्देश दिए गए।