बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगर क्षेत्र में एसआईआर (SIR) प्रक्रिया को 100 प्रतिशत पूरा करने के लिए नंदना वार्ड के बीएलओ प्रिंस तिवारी (जय नारायण त्रिपाठी) को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली, समर्पण और समयबद्धता को देखते हुए एसडीएम बरहज ने उन्हें साल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मान समारोह के दौरान विपिन द्विवेदी ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रिंस त्रिपाठी न सिर्फ एक आदर्श शिक्षक हैं, बल्कि एक कुशल बीएलओ और उत्कृष्ट व्यक्तित्व के धनी भी हैं। उनकी यह उपलब्धि पूरे तहसील परिवार के लिए गर्व का विषय है।
ये भी पढ़ें – नहर के पास बोरी में मिला 10 वर्षीय बालक का शव, क्षेत्र में सनसनी—फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
तहसीलदार अरुण कुमार और नायब तहसीलदार रवीन्द्र मौर्य ने भी प्रिंस तिवारी की सराहना करते हुए कहा कि उनका उत्कृष्ट प्रदर्शन अन्य बीएलओ के लिए प्रेरणा स्रोत है।
नगर क्षेत्र में बीएलओ प्रिंस तिवारी की इस सफलता ने प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता को नई दिशा प्रदान की है।
ये भी पढ़ें – जीवन-साफल्य के लिए सत्संग अनिवार्य: अद्वैत शिवशक्ति परमधाम में गीता-ज्ञानयज्ञ जारी
