लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। यूपी के वाणिज्य कर विभाग ने फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म जोमैटो और ब्लिंकिट की मालिक कंपनी इटर्नल को 128 करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी डिमांड नोटिस जारी किया है। यह नोटिस अप्रैल 2023 से मार्च 2024 की अवधि के दौरान टैक्स भुगतान में कथित गड़बड़ियों को लेकर जारी किया गया है।
विभाग के अनुसार, इटर्नल ने इस अवधि में आउटपुट टैक्स का कम भुगतान और इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का अधिक उपयोग किया है। आदेश में 64.17 करोड़ रुपये का जीएसटी, उतनी ही राशि का ब्याज और जुर्माना जोड़कर कुल 128 करोड़ रुपये से अधिक की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें – दलित युवक से दबंगों की दरिंदगी: जूते चटवाए, हाथ तोड़ा — 12 दिन बाद SP के आदेश पर दर्ज हुई FIR
कंपनी ने नियामकीय फाइलिंग में कहा है कि वह इस आदेश के खिलाफ अपील करेगी, क्योंकि लगाए गए आरोपों और गणनाओं से वह सहमत नहीं है।
गौरतलब है कि मार्च 2025 में जोमैटो ने अपना नाम बदलकर इटर्नल किया था, जबकि जोमैटो और ब्लिंकिट दोनों इसी कंपनी के स्वामित्व में हैं।
यह भी पढ़ें – IND W vs ENG W: इंग्लैंड ने भारत को हराकर अंकतालिका में मचाया धमाल, टीम इंडिया की सेमीफाइनल उम्मीदों पर संकट
