ढेंकनाल/ओडिशा (राष्ट्र की परम्परा)। ओडिशा के ढेंकनाल जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जिले के गोपालपुर क्षेत्र में स्थित एक अवैध पत्थर खदान में अचानक जोरदार धमाका हो गया। इस विस्फोट के बाद खदान में काम कर रहे कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे में कई मजदूरों की मौत की आशंका है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गए। खदान के भीतर फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है। मलबा हटाने और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी मशीनरी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें – पुलिस का ‘मार्निंग वॉकर चेकिंग’ अभियान, 470 लोगों व 233 वाहनों की हुई जांच
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस पत्थर खदान में यह धमाका हुआ, वह अवैध रूप से संचालित की जा रही थी। बताया जा रहा है कि खदान में ब्लास्टिंग के दौरान यह हादसा हुआ, हालांकि विस्फोट के सटीक कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।
फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से मृतकों और घायलों की संख्या को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और अवैध खनन को लेकर सख्त कार्रवाई की बात कही है।
ये भी पढ़ें – कांग्रेस सांसद इमरान मसूद को मिली बड़ी जिम्मेदारी, असम चुनाव में प्रियंका गांधी की करेंगे मदद
