Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगरीबों मे कंबल वितरित किया गया

गरीबों मे कंबल वितरित किया गया

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) ठंडक दस्तक देते ही पयागपुर के ग्राम पंचायत सेवढा पंचायत भवन में गरीबों में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया
जिसमें डायट प्राचार्य दिनेश कुमार तथा क्षेत्रीय लेखपाल शिवपाल व ग्राम प्रधान बराती लाल वर्मा की तरफ से गांव के केदारनाथ नईका केतकी शिव शंकर जगराम चमेला आदि पात्र गरीब लाभार्थियों को कंबल देकर ठंडक से बचाव के उपाय किए गए
ग्राम प्रधान बराती लाल वर्मा ने बताया कि शासन की मसा है कि गरीबों को ठंडक से बचाव के लिए कंबल दिया जाए तथा गरीब पात्र व्यक्तियों को सरकारी लाभ मिल सके इस अवसर पर जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक हरिओम आदित्य विद्यार्थी पंचायत मित्र राजेश कुमार सहित गांव के तमाम अन्य लोग मौजूद रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments