कोपागंज/मऊ (राष्ट्र की परम्परा)।स्थानीय विकास खंड अंतर्गत ग्राम सभा खुखुंदवा में बी एस एस परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजीत पांडेय के पिता स्वर्गीय गौरीशंकर पांडे की पुण्यतिथि के अवसर पर सेवा और समर्पण भाव से कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को लगभग 200 कंबल वितरित किए गए।
कंबल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मधुबन के पूर्व विधायक उमेश चंद्र पांडे रहे। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय गौरीशंकर पांडे का संपूर्ण जीवन समाजसेवा और मानवीय मूल्यों को समर्पित रहा। उनके विचारों और कार्यों को आगे बढ़ाने का प्रयास बीएसएस परशुराम सेना द्वारा निरंतर किया जा रहा है।
कार्यक्रम में बी एस एस परशुराम सेना के पदाधिकारी, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के इस प्रयास की ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने मुक्तकंठ से सराहना की।
जहां ध्वनि मौन में विलीन होकर साधना का परम लक्ष्य बन जाती है कैलाश सिंह…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।जनपद देवरिया में कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने तथा आम…
“गणेश: बुद्धि का महासंग्राम – जब विघ्नहर्ता ने ब्रह्मांड को सिखाया विवेक का शास्त्र” 🕉️…
पिडवल मोड़ से दुकान बंद कर कोपागंज घर वापस लौट रहे थे कारोबारी मऊ (…
जहां ध्वनि मौन में विलीन होकर साधना का परम लक्ष्य बन जाती है कैलाश सिंह…
जब करे ओडिसा की यात्रा एक बार जरूर जाए उदयगिरि–खंडगिरि की गुफाएं: ओडिशा की धरती…