Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशभारत विकास परिषद की ओर से जरुरतमंदो को बांटा गया कम्बल

भारत विकास परिषद की ओर से जरुरतमंदो को बांटा गया कम्बल

बहराइच( राष्ट्र की परम्परा) लगातार तीसरे दिन भारत विकास परिषद शाखा बहराइच ने कड़कते जाड़े में नगर के पुलिस अधीक्षक आवास के सामने साईं बाबा मंदिर ,जिला अस्पताल , गोंडा रोड पर जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया । पिछले तीन दिनों में करीब 150 जरूरतमंदों को भारत विकास परिषद शाखा बहराइच ने नगर के मरीमता मंदिर ,बस स्टैंड,महसी बस स्टैंड , नानपारा बस स्टैंड ,रेलवे स्टेशन , हुजूरपुर रोड , साई मंदिर आदि स्थानों पर जरूरतमंदों को देख कर कंबल वितरित किया जा रहा है ,जिससे की ठंड में इनको थोड़ी राहत मिल सके ।
कल के रात्रि कम्बल वितरण में शाखा अध्यक्ष अनिल गोयल, महिला संयोजिका संध्या गोयल , शाखा सचिव प्रदीप ड्रोलिया ,कोषाध्यक्ष शरद काबरा , मीडिया प्रभारी अभिषेक गुप्ता ,शाखा के वरिष्ठ सदस्य और नगर के एफएमसीजी वितरक विनय प्रकाश गुप्ता उपस्थिति रही ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments