Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविश्व हिंदू युवा सेना की स्थापना दिवस पर गरीबो में किया गया...

विश्व हिंदू युवा सेना की स्थापना दिवस पर गरीबो में किया गया कम्बल वितरण

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। गुरुवार को विश्व हिंदू युवा सेवा के स्थापना दिवस पर स्वर्गीय सूर्य नारायण पांडेय व स्वर्गीय अक्षयबर प्रसाद मिश्र एवं सुशील मिश्र की स्मृति में झुग्गी झोपड़ियो में, निवास करने वाले गरीब लोगो के झोपड़ियो में जाकर उन्हें ऊनी वस्त्र एवं कंबल वितरण अनन्त पीठ आश्रम बरहज के पीठाधीश्वर आंजनेय दास महाराज के, नेतृत्व में, विश्व हिंदू युवा सेना के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र द्वारा कंबल वितरित किया गया। इस अवसर पर अनन्त पीठ आश्रम के पीठाधीश्वर आंजनेय दास ने कहा कि मानव सेवा ही परम सेवा हैं और प्रत्येक मानव को गरीब असहाय लोगो की सेवा हेतु हर कदम पर आगे रहना चाहिए, इसी क्रम में विनय कुमार कुमार मिश्र ने कहा कि, कड़ाके की ठंड को देखते हुए, प्रतिवर्ष 2 जनवरी को विश्व हिंदू युवा सेना की स्थापना दिवस पर अपने पूज्य नाना स्वर्गीय सूर्य नारायण पांडेय ,पिता स्वर्गीय अछयबर प्रसाद मिश्रा ,एवं भाई सुशील मिश्रा, के स्मृति में कंबल वितरण किया जाता हैं। गरीबों की सेवा करना हर मानव के लिए एक पुनीत कार्य है और प्रत्येक मनुष्य को गरीबों की सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर गुरुवार को गरीब परिवारों में कंबल वितरित किया गया। ठंड के मौसम को देखते हुए सामाजिक सेवा में लोगों को आगे आना चाहिए और इस तरह के आयोजन अपने प्रिय जनों के स्मृति में करना चाहिए, जिससे गरीबों का भला हो सके। कंबल वितरण के दौरान कंबल प्राप्त करने वालों में किशन, राज कपूर, सर्वेश, संजीत, किशन लाल, पहाड़ सिंह, महेंद्र कुमार, एकबी कुमार, अभय कुमार, दिनेश कुमार, राहुल, पर्वत लाल, मिथुन कुमार, सूरत लाल, डॉल कुमार, प्रदीप, बर्फीलाल, अच्छे लाल, छोटू कुमार, केसरी कुमार आदि लोग रहे । कार्यक्रम के दौरान अनमोल मिश्रा, अनुपम मिश्रा, आकांक्षा मिश्रा, शकुंतला मिश्रा, शोभा जायसवाल, सहित आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments