श्रीराम का जुड़ाव हमेशा पिछड़ों, दलितों वंचितों व आदिवासीयों के साथ रहा-रामलक्ष्मण
नर सेवा ही असल में नारायण सेवा है
बड़हलगंज/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर व मां भोना देवी के स्मृति में हिन्दू नेता रामलक्ष्मण ने लोकसभा बांसगांव के गढ़वरामपुर में 200 गरीब व निराश्रित लोगों में कम्बल वितरित किया। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामलक्ष्मण ने कहा कि हम सभी भारतवासियों के लिए गर्व व उल्लास का क्षण हैं कि, भगवान श्रीराम पांच सौ वर्षो बाद आज अपने घर में आ गये। इस दिन को ऐतिहासिक व राममय बनाने के लिए अपने-अपने घरों में दीपोत्सव का आयोजन करके भगवान श्रीराम का स्वागत करें। आगे उन्होने कहा कि श्रीराम का जुड़ाव हमेशा पिछड़ों, दलितों, वंचितों व आदिवासियों के साथ रहा है। नर सेवा ही असल में नारायण सेवा है। इसलिए गरीबों व बेसहारों की मदद करनी चाहिए, जिस भाव से आज लोगों में यह कम्बल वितरण किया जा रहा है। मोदी योगी सरकार भी अनवरत आमजन के हित में कार्य कर रही है। सरकार की प्रतिबद्धता की देन है कि भगवान श्री राम टेंट से भव्य और दिव्य मन्दिर में विराजमान हो गये। कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता रेंगई प्रसाद व संचालन जितेन्द्र भारत ने किया।इस अवसर पर रामू निषाद,अमरेश सत्तोष कुमार, मनोज , सुशील कुमार, साहब पासवान, विनोद कुमार, सत्य प्रकाश वर्मा,वीरेंद्र यादव, दीपक, योगेश्वर, छेदी प्रसाद, छोटू निषाद आदि लोग उपस्थित रहें।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि