Thursday, January 15, 2026
Homeआजमगढ़"जनसेवा समिति महिला मंडल" द्वारा गरीबों में बाटा गया कम्बल व गर्म...

“जनसेवा समिति महिला मंडल” द्वारा गरीबों में बाटा गया कम्बल व गर्म कपड़े

आज़मगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)
उपरोक्त जानकारी देते हुए जन सेवा समिति महिला मण्डल की सचिव पूनम सिंह उमेश ने बताया कि, जिला के सिकरौरा गाँव में जरूरतमन्दों के बीच शाल एवं गर्म कपड़ों का वितरण किया गया।
संस्था की पदाधिकारी एवं सदस्यों का कहना है कि हम सभी एक सामाजिक प्राणी हैं, और हमे किसी की परेशानियोंऔर संवेदनाओ को जरूर समझना चाहिए।
कड़ाके की सर्दी में बहुत से लोग गरीबी के चलते ठिठुरते दिखाई देते हैं, और महिला मंडल अनेक सालों से अपनी सामर्थ्य अनुसार उनकी ठिठुरन को कम करने की कोशिश करती है।पूनम सिंह ने कहा कि हर जगह तो नही पहुंच पाते लेकिन हर सम्भव प्रयास में लगे रहते हैं।
आज के इस नेक कार्य में आयेशा खान , ममता गुप्ता, मधुमिता बनर्जी, सुनीता गुप्ता, किरण श्रॉफ का विशेष रूप से सहयोग रहा ।
उन्होंने आगे कहा कि, अगर हम सभी लोग अपने घर से शुरुआत करते हुए, अपने आस पास के जरूरत मन्द का ध्यान रखें तो इस कड़ाके की ठण्ड में सबकी सहायता हम कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments