
मोतिहारी (राष्ट्र की परम्परा)। जिले में ठंडी के प्रभाव को देखते हुए पूर्वी चम्पारण के लोकप्रिय समाजिक संस्थान चम्पारण युथ ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान मोतिहारी अनुमंडल के अलग- अलग जगह पर गर्म कम्बल का वितरण हुआ। इस बाबत चम्पारण युथ ऑर्गेनाइजेशन के मोतिहारी यूनिट के अधिकारियों ने कहा कि हमारी टीम मोतिहारी अनुमंडल में 200 कंबल वितरण करेगी। मौके पर संगठन के अध्यक्ष कौसर आलम ने कहा हमारी संस्था विंटर रिलीफ प्रोजेक्ट-2025 के तहत पूरे चम्पारण में 700+ सौ गर्म कंबल वितरण करेगी। इस दौरान संगठन अध्यक्ष कौसर आलम , उपाध्यक्ष अज़ीज़ूर रहमान, महासचिव मोजाजहेदुल्लाह मोतिहारी इकाई अध्यक्ष राज रिज़वान, राजन कुमार, कासिफ बिलाल, समीर आलम, नेयाज अहमद, एजाज आलम, विवेक कुमार एवं मोतिहारी इकाई के सभी अधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद थे।
More Stories
सरस्वती पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
टीचर्स ऑफ़ बिहार बालमन पत्रिका का 37वां अंक प्रकाशित
मृतक के परिजनों ने थाना प्रभारी को निलंबित करने का पत्र एसडीपीओ को दिया