
मईल /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
तहसील क्षेत्र बरहज के अंतर्गत ग्राम पंचायत मौना गढ़वा के ग्राम प्रधान द्वारा जरूरतमंदों को मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर बर्ष 2006 से हर वर्ष कंबल वितरण किया जाता रहा है। इस वर्ष भी ग्राम प्रधान डॉ जनार्दन कुशवाहा द्वारा गरीबों में कंबल वितरण किया गया और यह कहा गया कि जिन व्यक्तियों को कंबल की आवश्यकता है मुझसे कभी भी ले सकते हैं या मुझसे जो भी बन सकता है उसे देने के लिए मैं हर समय सुलभ एवं उपलब्ध हू। साथ ही कंबल वितरण के पावन अवसर पर गांव के गणमान्य व्यक्ति एवं जनता उपस्थित रही, जिसमें लाल बहादुर राजभर, बंसी राजभर , राजधारी यादव , सुनील कुमार, शंकर राजभर, बजरंगी गोंड,मुन्नीलाल,धनेशकुशवाहा, ब्रजेश उपाध्याय ,रामानंद कुशवाहा ,अर्जुन कुशवाहा ,अवधेश विश्वकर्मा श्यामा प्रसाद राजभर, नंदलाल प्रसाद ,रामबदन राजभर ,छबीला राजभर ,सुरेंद्र शर्मा , मु हदीश,सैकड़ो लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम