आजमगढ़ ( राष्ट्र की परमपरा )
सगड़ी तहसील क्षेत्र के हरैया विकासखंड अंतर्गत बरडीहा गांव निवासी छोटेलाल निषाद ने अपने पिता के पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर नव वर्ष की पावन बेला पर 550 गरीब, असहाय, मजदूर, किसान ,ठेला चलाने वाले, विधवा, विकलांग,वृद्धा सभी जरूरतमंदों को कंबल दिया।
पूर्व प्रधान और समाजसेवी छोटेलाल निषाद ने कहा कि पिताजी के पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र के सभी जरूरतमंदों को कंबल दिया गया,छोटेलाल ने कहा कि यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि इसके पहले कुष्ठ आश्रम और वृद्धा आश्रम में भी उनकी पुण्यतिथि पर सहयोग किया गया है ।समाज में जो जरूरतमंद लोग हैं उनका सहयोग होना चाहिए ,इस गलन भरी ठंड में जरूरतमंदों को कंबल दिया गया, कंबल पाकर सभी लोग बहुत ही खुश हुए और कहे की ठंड के समय में कंबल पाकर हम लोग खुश हैं और इसकी हम लोगो को जरूरत थी।
कंबल वितरण समारोह में छोटे लाल निषाद पूर्व प्रधान, सूर्यभान यादव पूर्व महाप्रधान, आशीष सिंह समाजसेवी, राकेश कुमार जूनियर इंजीनियर, राधेश्याम निषाद, हरी लाल निषाद , अनिकेत, जगन्नाथ शर्मा, सुभाष यादव आदि समाजसेवी बुद्धिजीवी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के अंत में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था। जिसमें सैकड़ो लोग प्रसाद ग्रहण किया।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती