July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

काली घटाएं भी किसानों को दे रही धोखा नहीं हो रही है बारिश

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । काली घटाएं भी किसानों को दे रहीं धोखा बारिश न होने से किसान हो रहे चिंतित। बताते चलें कि मानसून सत्र से आज तक क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में बारिश न होने से किसानों में मायूसी छा गई है।काले-काले घनघोर बादल उठते हैं। और ऐसा एहसास होता है कि अब मुसलाधार बारिश होगी लेकिन रिमझिम फुहारें किसानों का दिल तोड़ जाती हैं।
और किसान एक बार फिर उम्मीद भरी नजरों से बादलों की तरफ टकटकी लगाए देखता रह जाता है। खेतों को प्रयाप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है, और फसलें सूख रही हैं। किसान किशोरी लाल भार्गव, राजकरण यादव, लतीफ अहमद, कोयली, आदि किसानों का कहना है ।
की अभी तक इस सत्र की बरसात किसानों को रुला रही है। और खेतों में फसलों को सुखा रही है।
जिससे किसान काफी चिंतित हैं। अगर ऐसी ही स्थिति बनी रही। तो किसानों के ऊपर और भी आर्थिक बोझ बढ़ेगा।