July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भाकियू चढूनी ने सदस्यता अभियान के तहत किसानों को कराई सदस्यता ग्रहण

बदायूॅ(राष्ट्र की परम्परा)
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सतीश साहू राष्ट्रीय आह्वाहन पर गांव गांव किसानों को भाकियू चढूनी की नीतियॉं और विचार से अवगत करा रहे हैं, साथ ही नए सदस्यों को संगठन की ज़िम्मेदारी भी सौंप रहे हैं। सदस्यता अभियान के तहत रविवार को कछला क्षेत्र के ननाखेड़ा, हुसैनपुर पुख़्ता गांवों में दर्जन भर किसानों को सदस्यता ग्रहण कराई गई। सभी नवनियुक्त सदस्यों ने एक स्वर में जिलाध्यक्ष के हाथों को मजबूत करने की बात कही। इस मौके पर भाकियू चढूनी जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने कहा किसानों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाकियू चढूनी के किसी भी सदस्य को यदि प्रशासन परेशान करेगा तो भाकियू चढूनी का पूरा संगठन कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ा होगा।
सतीश साहू ने बताया कल सोमवार को सदस्यता अभियान के क्रम में कादरचौक ब्लॉक पर मासिक पंचायत कर नई कमेटी गठित की जाएगी।
इस मौके पर भाकियू चढूनी के बिल्कु, अर्जुन, हरपाल, अशोक, मानपाल, धीरज, विजय कुमार, सोनू, राजेन्द्र, कालीचरण, रवि, धर्मवीर, पप्पू, सोरन, वीरेश, मुनेंद्र, बाबू, रहीस अहमद, रमजानी सैफी, दिलशाद सैफी, वसीम खान आदि लोग उपस्थित रहे।