Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलाभार्थी संपर्क अभियान को लेकर भाजपा की कार्यशाला बैठक

लाभार्थी संपर्क अभियान को लेकर भाजपा की कार्यशाला बैठक

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
क्षेत्र के शिवाजी मल्ल एकेडमी महेन में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लाभार्थी संपर्क अभियान की कार्यशाला बैठक किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह एवं साथ में आए विशिष्ट अतिथि सांसद कमलेश पासवान के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के पास दीप प्रचलित एवं वंदे मातरम् गान के उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि एवं वशिष्ठ अतिथि के द्वारा कार्यशाला की बैठक में आए तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता,बूथ अध्यक्ष,शक्ति केंद्र संयोजक मौजूद सभी को बताया गया कि सभी टोली बनाकर सरकार के द्वारा लाभान्वित हुए लाभार्थियों से गांव-गांव घर-घर जाकर संपर्क करें,सरकार की उपलब्धियां जैसे प्रधानमंत्री ग्रामीण कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ से अधिक भारतीयों को मुफ्त राशन,प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के मकान,जल जीवन मिशन के तहत 14 करोड़ से अधिक घरों मे नल से जल और 100% घरों में पहुंची बिजली,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11 करोड़ से अधिक किसानों को सीधा आर्थिक मदद,10 करोड़ से अधिक मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन,12 करोड़ से अधिक शौचालय का निर्माण,आयुष्मान भारत के तहत 55 करोड़ लाभार्थियों को 5 लाख रुपए की स्वास्थ्य सुरक्षा व्यवस्था आदि, को बताएं साथ ही साथ यह भी सूची बनाएं की क्षेत्र मे कौन ऐसे लाभार्थी है जो इन सभी योजनाओं से लाभान्वित नहीं हूऐ है। 400 पार नारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मंडल के प्रभारी नीरज शाही,प्रदेश प्रवक्ता एसएन सिंह, बंधु उपेंद्र सिंह,अंगद तिवारी,राजेश मिश्रा,संजय सिंह,निखिल सिंह राजा, शत्रुघ्न सिंह विशेन,शिवकुमार मल्ल,श्याम जायसवाल, पिंटू जायसवाल,काशिपति शुक्ला,रामजोखन निषाद,अखंड प्रताप सिंह,रामशेष सिंह,धनंजय सिंह,जितेंद्र तिवारी,हेमंत चौहान,शैलेंद्र सिंह,सुभाष तिवारी,बृजेश तिवारी,अवधेश गुप्ता,जितेंद्र सिंह,कैप्टन देवानंद तिवारी,धीरेंद्र तिवारी,कृष्ण मोहन पाठक,श्रीप्रकाश पाल, श्यामसुंदर जायसवाल, डॉ.गंगाशरण पांडेय,पंकज सिंह आदि तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments