मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
महाड में मनुस्मृति के विरोध में आंदोलन करते समय राकांपा शरद पवार गुट के विधायक जितेंद्र आव्हाड की ओर से भारत रत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान किए जाने का आरोप भाजपा की ओर से लगाया जा रहा है। गुरुवार की सुबह घाटकोपर स्टेशन ( प) में भाजपा विधायक राम कदम के नेतृत्व में जितेंद्र आव्हाड के विरोध में जोरदार आंदोलन किया गया। बता दें कि एनसीपी शरद पवार गुट के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का फोटो फाड़कर अपमान किया है । इसके विरोध में भाजपा की ओर से जगह जगह आंदोलन किया गया। ईशान्य मुंबई में भाजपा की ओर से विधायक राम कदम के नेतृत्व में राकांपा विधायक जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ तीव्र आंदोलन किया गया। और आव्हाड की तस्वीर को जूतों से पीटा गया।