
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
वन नेशन वन इलेक्शन तथा वन राशन कार्ड जैसे संकल्प देश के समग्र विकास में मील के पत्थर साबित होंगे। इससे देश को बार बार खर्च से मुक्ति मिलेगी जिससे देश विकास के पथ पर तेज़ी से अग्रसर हो सकेगा।उक्त बातें एसबीएम पीजी कालेज के सभागार में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित वन नेशन,वन इलेक्शन संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के श्रम, सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा।उन्होंने कहा कि एक देश,एक चुनाव न केवल समय और संसाधनों की बचत करेगा बल्कि इससे प्रशासनिक स्थिरता और विकास की गति को भी बल मिलेगा।भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में बार-बार होने वाले चुनावों से शासन की प्रक्रिया प्रभावित होती है।इस व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथियों पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में बड़े बदलावों की ओर अग्रसर है। वन नेशन वन इलेक्शन उसी दिशा में एक क्रांतिकारी विचार है।
क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि पूर्व की सरकारें अपना निर्णय जनता पर थोपने का कार्य करती थीं लेकिन नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार जब भी किसी बड़े बदलाव की तैयारी करती है तो उसे जनता की राय सुमारी से करती है।पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पशुपतिनाथ जायसवाल ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन देशहित में बहुत बड़ा कदम होगा।महाविद्यालय की प्राचार्या डा.ज्योत्सना पाण्डेय,विजय राव,असफाक अंसारी,ग्राम प्रधान संजय चौरसिया,भाजपा नेता मनोज चौबे,भाजयूंमो मंडल अध्यक्ष विकास गुप्ता,दिव्यांशु जीत शाही,डा. महेन्द्र सिंह आदि ने संबोधित किया।कार्यक्रम का अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने एवं संचालन भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनंजय तिवारी ने किया। भाजयुमो के जिला संयोजक शैलेन्द्र तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम के संयोजक भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सत्यम शुक्ला ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि देश के विकास को नई दिशा देने में युवाओं का बहुत बड़ा सहयोग रहता है।इस दौरान सभासद कमलेश वर्मा,आकाश शुक्ला, नीतीश मिश्रा,अभिषेक शुक्ला,आदित्य मिश्र, अरुण पाण्डेय,जसबीर सिंह,रितिक उपाध्याय, सुनील सिंह,सहजन गौंड सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
अब्बास अंसारी को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका, सजा बरकरार लेकिन मिली जमानत