महरागंज ( राष्ट्र की परम्परा)।तीन राज्यो के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया के नेतृत्व में भाजपाइयों ने जम कर पटाखे फोड़े और मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत से स्पष्ट हो गया है कि देश की राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है। उन्होंने कहा कि इन नतीजों से साफ है कि भारत के मन में मोदी है। मोदी के मन में भारत है। उन्होंने कहा कि कमल खिलने का मतलब सुशासन और विकास की गारंटी है।मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिली जीत के बाद पीएम मोदी की गारंटी, राहुल गांधी की गारंटी पर भारी पड़ गई है। इस दौरान जिला महामंत्री ओम प्रकाश पटेल, जिला मंत्री अशुतोष शुक्ल, गौतम तिवारी, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष खुर्सेद अंसारी, संजीव शुक्ला, रितिक कश्यप,आकाश श्रीवास्तव, प्रदीप गोड़ , बिनोद कुमार सहित तमाम कार्यकर्ता नारेबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन