December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

देश के लोकतांत्रिक और सेकुलर चरित्र को खत्म करना चाहती है भाजपा – रामजी गिरि

सोनिया गांधी के जन्मदिन पर होगा रक्तदान शिविर का आयोजन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। आज पूरे देश में नफरत फैलाने का काम भाजपा कर रही है।देश की लोकतांत्रिक और सेकुलर चरित्र को खत्म करना चाहती है।उक्त बातें जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामजी गिरि ने कहा।उन्होंने कहा कि ईश्वर ने सभी इंसान को एक जैसा बनाया है ,सबके रक्त का रंग एक ही है।लेकिन आज भाजपा के वरिष्ठ नेता पूरे देश में बटोगें तो कटोगें का संदेश देकर समाज में विद्वेष फैला रहे हैं। कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी जी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर पूरे देश से नफरती ताकतों के मंसूबे को ध्वस्त करना है।इस अवसर पर सभी धर्मों के लोग इकट्ठा होकर रक्तदान करेंगे।और यह संदेश देने का काम करेंगे कि हम एक हैं। सोनिया गांधी जी व कांग्रेस ने हमेशा देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया है।आज सरकार में हर वर्ग परेशान है, जनता महंगाई से, नौजवान बेरोजगारी से किसान खाद बीज व अपने फसल के लागत का उचित मूल्य नहीं पा रहा है।आज जनपद की अधिकांश सड़के पूरी तरह से जर्जर हो गई है।सलेमपुर से मगहरा होते हुए करूअना जाने वाली सड़क करीब 10 बर्षो से एकदम चलने लायक नहीं है।