लगभग दर्जन भर लोग हुए घायल पुलिस ने संभाला मोर्चा
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जनपद मे शहर से लेकर ग्रामीणांचल तक के नगर निकाय चुनाव क्षेत्रों में सुबह से ही अफरा तफरी मची रही। जगह-जगह विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं के बीच छोटी छोटी बातों को लेकर आपस मे तना तनी होती रहीं। वहीं शाम लगभग चार बजे महराजगंज नगर पंचायत क्षेत्र में सपा व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच नोंकझोंक के बाद मारपीट भी हो गई। जिसमें लगभग दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला तथा बल प्रयोग कर कार्यकर्ताओं को इधर-उधर खदेड़ दिया।
नगरीय निकाय चुनाव के तहत जिले में तीन नगर पालिका परिषद व 13 नगर पंचायतों के लिए गुरुवार की सुबह सात बजे से मतदान का कार्य शुरू हुआ। सुबह से ही प्रत्याशियों के समर्थकों व कार्यकर्ताओं में किसी न किसी बात को लेकर विवाद व हंगामे का माहौल देखने को मिला।
जिला मुख्यालय पर वेस्ली इंटर कालेज पर बने पोलिंग बूथ पर कुछ प्रत्याशियों के बीच फर्जी वोटिंग को लेकर विवाद हो गया,इसके बाद तो पुलिस ने लाठियां भांज कर लोगों को इधर-उधर किया। वहीं राजकीय बालिका इंटर कालेज बूथ पर भाजपा नेता अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने एक एसआई पर मतदान को प्रभावित करने व भाजपा अभिकर्ताओं को परेशान करने का आरोप लगाया। शाम चार बजे के लगभग नगर पंचायत महराजगंज क्षेत्र में सपा व भाजपा प्रत्याशियों के समर्थक आमने-सामने आ गया। कहासुनी से शुरू हुआ विवाद कुछ ही देर में मारपीट में तब्दील हो गया। जानकारी होते ही कई थानों की फोर्स के साथ ही एएसपी ग्रामीण अरूण कुमार दीक्षित व एडीएम वित्त-राजस्व आजाद भगत सिंह मौके पर पहुंच गए और फोर्स ने यहां भी हलका बल प्रयोग कर व नेताओं को समझा-बुझा कर माहौल शांत कराया। मारपीट की इस घटना में करीब छह लोगों लोगों को हल्की चोट भी आई है। हालांकि एएसपी ग्रामीण अरूण कुमार दीक्षित ने मारपीट की घटना में किसी के भी घायल होने से इंकार किया। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के समर्थकों में झड़प हुई है। जांच पड़ताल की जा रही है, यदि इसमें किसी भी तरह की वैधानिक कार्रवाई बनती है तो निश्चित तौर पर की जाएगी।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष