Friday, November 7, 2025
HomeNewsbeatचकदही–तामेश्वरनाथ धाम पदयात्रा की तैयारियों की भाजपा ने की समीक्षा

चकदही–तामेश्वरनाथ धाम पदयात्रा की तैयारियों की भाजपा ने की समीक्षा

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 15 नवंबर 2025 को आयोजित होने वाली चकदही से तामेश्वरनाथ धाम तक पदयात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, व्यवस्थाओं और जनभागीदारी को व्यापक बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री राजेश पाल चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन समर्पण, त्याग और राष्ट्रीय एकता का अद्भुत संदेश देता है। यह पदयात्रा युवा और समाज को उनके विचारों से जोड़ने का माध्यम बनेगी।
अध्यक्षता कर रहे जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्र ने कहा कि पदयात्रा शांतिपूर्ण, व्यवस्थित और प्रेरक बने, इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारियों का समुचित निर्वहन करना होगा।
संचालन कर रहे जिला महामंत्री अनिरुद्ध निषाद ने कहा कि पदयात्रा केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि सरदार पटेल को भावपूर्ण नमन है। सभी विभागों और कार्यकर्ताओं का समन्वय इसकी सफलता का आधार होगा।
बैठक में सभी वक्ताओं ने सरदार पटेल की राष्ट्र एकता एवं संगठन क्षमता को स्मरण करते हुए पदयात्रा को सफल और प्रेरक बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जिला संयोजक हैप्पी रॉय, जिला मंत्री अनिल पांडेय, विधानसभा संयोजक गौरव निषाद, उमेश तिवारी, अत्रेश श्रीवास्तव, रामनयन शर्मा, भगवान दास, कन्हैया यादव, वीरेंद्र शुक्ल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments